सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में तीसरे दिन वन स्टॉप सेंटर संभल की काउन्सलर आरती त्रिवेदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ’’मेरे अधिकार’’ थीम के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहजोई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं को उनके लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में बताया जो की उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हैं। जागरुकता कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर जैसे- 181, 1090, 1076, 1098 इत्यादि के बारे में भी बताया गया। वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गई एवं यह बताया गया की किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा होने पर वन स्टॉप सेंटर की मदद ली जा सकती है जो की निशुल्क एवं ससमय दी जाएगी। इसी प्रकार से जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु और भी कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा, जिससे की महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर के कार्मिक राकेश व मिशन वात्सल्य से आउटरीच कार्यकर्ता सपना आदि मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट