भाजपा का बूथ अध्यक्ष कोतवाली से लेकर सीओ ऑफिस तक के 5 महीने से लगा रहा चक्कर। फिर भी नहीं हुआ समाधान
उघैती । भाजपा का बूथ अध्यक्ष 5 महीने से कोतवाली से लेकर सीओ ऑफिस तक में लग रहा न्याय की गुहार उसके बावजूद भी पुलिस सुनने को नहीं हुई तैयार बता दें। ओम प्रकाश, पुत्र, तारा सिंह ग्राम तेहरा थाना उधैती का निवासी है। प्रार्थी ने बताया प्रताप यादव, पुत्र, राजाराम ग्राम महलोली थाना बिल्सी निवासी से 6 माह पूर्व एक लाख चालीस हजार रूपए में मूंगफली निकालने की मशीन के लिए प्रताप यादव से खरीदी थी। प्रार्थी ने बताया मशीन के लिए खरीदने से पहले प्रताप यादव, से शर्त भी और बातचीत भी हुई कि यदि मशीन नहीं चली और काम नहीं किया तो हम मशीन वापस कर देंगे इस शर्त पर प्रार्थी द्वारा मशीन को खरीद लिया गया तब प्रार्थी द्वारा मशीन को घर ले जाकर चलाया गया तो वह मशीन खराब निकली प्रार्थी ने जिसकी शिकायत मशीन विक्रेता प्रताप यादव से कि तुम्हारी मशीन खराब है।तो मशीन विक्रेता ने कहा कि अगर मेरी मशीन खराब है। तो मेरी मशीन मेरे गांव महलोली पहुंचा दो प्रार्थी द्वारा मशीन को मशीन विक्रेता के लिए वापस कर दिया गया लेकिन मशीन विक्रेता द्वारा ना ही मशीन को ठीक करा कर वापस किया गया ना ही उसके पैसे दिए गए। प्रार्थी ने मशीन विक्रेता प्रताप यादव पर धोखाधड़ी कर मशीन बेचने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस से लेकर सीओ ऑफिस तक में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ वहीं भाजपा बूथ अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का लेटर पैड थाने लेकर पहुंचा उसके बावजूद भी समाधान नहीं हो सका।