सम्भल। बहजोई तहसील गुन्नौर के विकासखंड रजपुरा के ग्राम निरयावली एवं ग्राम पंचायत सिरसा में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद में

विलुप्तप्राय हो चुकी महावा नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के द्वारा शुभारंभ किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विलुप्त हो चुकी महावा नदी का जीर्णोद्धार कर महावा नदी को अपने पुराने स्वरूप में लाने का प्रयास किया जा

रहा है ताकि जनपद में किसानों को सिंचाई के साधन आसानी से प्राप्त हो सकें एवं जनपद का भूजल स्तर भी बढ़ सके।


जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने बताया कि महावा नदी जनपद के तहसील गुन्नौर के विकासखंड रजपुरा के ग्राम निरयावली एवं सिरसा से जनपद में

प्रवेश करती है तथा जनपद संभल के 43 ग्राम पंचायत एवं विकास खंड रजपुरा,गुन्नौर,एवं जुनावई से होकर गुजरती है एवं इसकी जनपद में लंबाई लगभग 80 किलोमीटर है।


और उन्होंने बताया कि महाव नदी के जीर्णोद्धार कार्य से जनपद के मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होंगे एवं जनपद के भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी।


इसके उपरांत कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों को माला पहनकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, विकासखंड अधिकारी रजपुर अमरजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं जनमानस उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट