सम्भल। बहजोई में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव एवं जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर सम्भल बहजोई में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों विषयक लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।


पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लें व उसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका

प्रयास पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जहां एक और योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा वहीं यह आमजन के लिए ज्ञानवर्धक व लाभवर्धक साबित होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी योजनाओं से वंचित रहे पात्रों को चिन्हित कर उनको लाभान्वित किया गया है।
जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी प्रातः 10ः00 बजे

से संचालित रहेगी। और उन्होंने ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर सम्भल बहजोई में किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन, 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर 1.05 करोड़ से अधिक महिलाओं को रोजगार, प्रकृति और परमात्मा की अनुकंपा का प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्कृष्ट

शिक्षा एवं चिकित्सा का केंद्र उत्तर प्रदेश, ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, नई उड़ान नई पहचान, एक जनपद एक उत्पाद, विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए, हमारा संकल्प विकसित भारत, मोदी की गारंटी उज्ज्वला योजनाओं से महिलाओं के लिए धुंआ मुक्त रसोई, उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ से अधिक परिवारों को

मुफ्त गैस कनेक्शन, 36000 करोड रुपए से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन, पीएम किसान सम्मन निधि से किसानों को प्रतिवर्ष रुपए 6000 की सहायता, उत्तर प्रदेश में 2.68 करोड़ किसानों को रुपए 68139 करोड़ हस्तांतरित।
उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र का संचालन उद्यमियों को 457 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध,

आयुष्मान भारत से हर गरीब का मुफ्त इलाज उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रति परिवार रुपए 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा, नोएडा (जेवर) में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण, चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित एक निर्माणधीन, करके दिखाएं जो डबल इंजन की सरकार है वो, डबल इंजन की सरकार द्वारा 31000 करोड़ रुपए की विकास

परियोजनाओं का क्रियान्वयन, श्रेष्ठतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अयोध्या धाम पुनःप्रतिष्ठित आदि योजनाओं को स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट