सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा थाना चन्दौसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना, शस्त्रों आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की हैंडलिंग

कराकर जानकारी दी गयी । बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया । गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था

एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि को चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। थाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखों के बेहतर रख-

रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने

एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों सड़क ढाबों होटल बस स्टैंड पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चन्दौसी महोदय डॉ प्रदीप कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट