सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन में मदरसा फ़ैज़ उल उलूम में प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शारिक़ जिलानी ने बच्चों को सम्बोधित

करते हुए कहा उच्च शिक्षा ग्रहण करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए तथा प्राइमरी कक्षा से ही हमें यह पता होना चाहिए आगे चलकर हमें क्या हासिल करना है तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ कर मेहनत करनी चाहिए। मुफ़्ती महबूब मिस्बाही ने कहा सफलता की कुंजी मेहनत व लगन है। अतः हमें मेहनत से नहीं

घबराना चाहिए क्योंकि सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं है। प्रबंधक क़लीम अशरफ़ सलामी ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों प्रमाण पत्र तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर प्रधानाचार्य मुफ़्ती महबूब मिस्बाही, मास्टर सुहेल, आलिया ख़ान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट