दातागंज :- स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने श्रीमती संतोष कुमारी पाठक स्मृति महाविद्यालय गूरा बरैला व पृथ्वीराज चौहान स्मारक जंग बहादुर सिंह कन्या महाविद्यालय चंगासी दातागंज में 51 व 80 छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जो छात्र जीवन है यह सबसे स्वर्णिम काल है क्योंकि इसमें आपकी पूरी जिम्मेदारी आपके माता-पिता वहन करते हैं और आपका कार्य सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करना है, जब आप अपने वास्तविक जीवन में प्रवेश करेंगे तो तरह-तरह के संघर्ष आपको करने होंगे इसलिए इस छात्र जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करिए आपके माता-पिता एवं आपके गुरुजनों की आपसे जो अपेक्षा है उसे पूरा करने का प्रयास करिए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नारी वंदन अधिनियम आपको सशक्त बनाने का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है। अब देश में कोई भी कानून विधिक रूप से पास करना बिना आपके संभव नहीं होगा। भारतवर्ष की प्रत्येक बालिका के लिए यह गर्व की बात है कि संसद में अब महिलाओं की 33% भागीदारी होगी और देश की
जो आधी आबादी है। उसका प्रतिनिधित्व करने का अधिकार हमारे केंद्र सरकार द्वारा सभी महिलाओं को दिया जा रहा है। हमारे प्रदेश की और देश की सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है, आज जब कोई भी आप जैसी बेटी पढ़ने के लिए विद्यालय या महाविद्यालय जाती है तो उसके माता-पिता तनिक भी उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं होते और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। तीन तलाक के कानून के ऊपर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए बहुत ही आवश्यक कानून था इससे प्रत्येक महिला को आत्म बल मिला है। छात्राओं को स्मार्टफोन देते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी संस्थान के माध्यम से सरकार द्वारा आपको कुछ भी दिया जाता है तो उसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।
इस मौके पर केशव चौहान, भावेश प्रताप सिंह, दिग्गज गुप्ता, आदेश प्रताप सिंह, मयंक मिश्रा, पंकज मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, छोटे सिंह, मनोज, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।