सम्भल। बहजोई मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्र्तगत माध्यमिक विद्यालयों में हो रहे कायाकल्प ,राजकीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का जीर्णोद्धार, पुर्ननिर्माण, मरम्मत, अवस्थापना, निर्माण कार्य का शुभारम्भ/शिलान्यास कार्यक्रम गोरखपुर से बटन दवाकर किया गया।


इस अवसर पर जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्र्तगत जो भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहे हैं ।वह सही

जगह पर हों और निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये, किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्र्तगत निर्माण कार्यों का शुभारम्भ /शिलान्यास किया गया है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम सहित एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं भुवनेश राघव एवं देवेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट