सम्भल। एकता विहार कालोनी में भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय,भारत संकल्प यात्रा की सुझाव पेटिका की लांचिग की गई। प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा कि 27 फरवरी से 15 मार्च तक देश के प्रमुख स्थानों में विशेष कोहोर्ट मिलन एवं संवाद के कार्यक्रमो में विभिन्न संस्थाओं के ज्ञापन एवम सुझाव ओर जनसंपर्क गतिविधियों, 500 लोकसभा में LED प्रचार वाहन छोटी सभाएं आयोजित कर सुझाव एकत्रित किए जायेंगे कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जनसंपर्क कर सुझाव एकत्रित किए जायेंगे प्रकोष्ठों द्वारा जिला स्तरीय गोष्ठी एवं विधानसभा स्तरीय छोटी बैठकों के संबंधित कोहार्ट से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे पार्टी के चल रहे अन्य अभियानों, जनसभाओं एवम बैठको में सुझाव पेटी लगाई जाएंगी प्रदेश के प्रमुख समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों से संकल्प पत्र हेतु नमो एप, सुझाव पेटी एवम मिस्ड काल नंबर 9090902024के

माध्यम से सुझाव अर्जित किए जायेंगे। प्रदेश में 1 वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता प्रदेश स्तरीय ( उद्यमी, खिलाड़ी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदि) से मीडिया केंद्रित कार्यक्रम में सुझाव अर्जित करेंगे सभी प्रकोष्ठो द्वारा मिलकर जिला स्तर पर दो तीन गोष्ठी के माध्यम से व्यावसायिक कोहार्ट के सुझाव अर्जित किए जाएंगे विधानसभा में अपने व्यवसाय के व्यक्तियों के साथ चार–पांच छोटी बैठकों में सुझाव एकत्रित किए जाएंगे प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, लोक सभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सेनी, मुकुल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।


भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गोला जी, सुभाष भटनागर, पंकज गुप्ता, सोनू चाहल , प्रभात शर्मा, हरिओम शर्मा, तेजपाल सेनी, अर्जुन वाल्मीकि, योगेंद्र त्यागी ,सोरभ गुप्ता, शोभित गुप्ता, गगन बार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की ख़ास रिपोर्ट