शुक्रवार को एसडीएम और सीओ ने उघैती थानाध्यक्ष के साथ क्षेत्र में स्थित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष को व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। संवेदनशनील और अति- संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का आकलन कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह , सीओ बिल्सी सुशील कुमार सिंह व थाना अध्यक्ष उघैती सुरेंद्र सिंह ने क्षेत्र अल्लीपुर चाचीपुर, रघुनाथपुर,महानगर, में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। आधिकारियों ने संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। कहा कि वह लोकसभा चुनाव आने वाला है। ऐसे में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें। साथ ही अफवाह को लेकर सावधान रहें। यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें। अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि के बारे में पुलिस को जानकारी दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति के बारे में जाना। ग्रामीणों से कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन के साथ ही आपकी भी जिम्मेदारी हैं। इसलिए सहयोग करें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। आपका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

रिपोर्टर अकरम मलिक