आज 01-03-2024 को जिला गंगा समिति सामाजिक वानिकी विभाग एवं गंगा समग्र बदायूं द्वारा नेहरू पब्लिक जूनियर हाई स्कूल शेखूपुर में गंगा क्विज चित्रकला एवं गंगा शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह चौहान जिला संयोजक गंगा समग्र, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार

सिंह गंगा भाग प्रमुख गंगा समग्र, अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे एवं विद्यालय प्रबंधक सरिता रानी नेहरू पब्लिक जूनियर हाई स्कूल रहे विद्यालय में आयोजित गंगा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि, द्वितीय – सलोनी, तृतीय स्थान- खुशबू

ने प्राप्त किया एवं गंगा चित्रकला प्रतियोगिता में कंचन ने प्रथम, अनुग्रह – द्वितीय एवं खुशनुमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l विद्यालय के ही शीतल, सुमन वर्मा , पवन कुमार , पायल साहू एवं सोनी सिंह को गंगा प्रेरक के रूप में चयन किया गया l समस्त गंगा क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजई छात्राओं को मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र

सिंह चौहान ,अशोक कुमार सिंह ब विद्यालय प्रधानाचार्य विनय कुमार राणा ने समस्त को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री राम कुमार सक्सैना जी ने किया सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को गंगा की शपथ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार राणा ने कराईl कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रबंधक सरिता रानी ने व्यक्त किया एवं पुनः ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में करने हेतु आग्रह किया / विद्यालय में राघवेंद्र कुमार सक्सेना , रामावतार मिश्रा ,राजेश कुमार सिंह , रवि शंकर गौतम , गुलजार खान , गुड्डू यादव, सुनीता माली, मरहीन नाज फरहत, नीलम , साजिया उम्र , रोशनी शर्मा कुमारी शिवानी व ऋषभ चौहान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह