सम्भल। मरहूम सांसद डॉक्टर शफीकुर्रेहमान बर्क के तीजे की रस्म व फातेहा ख्वानि अकीदत भरे माहौल मे अदा की गई। नगर के सगीर पैलेस हुसैनी रोड पर किया गया ,जबकि अतीक पैलेस मे कुरान खानी हुई। इस दौरान सुबह चनों पर तीजा (कलमा त ययवा) पढ़ा गया।

हर एक ने कलमा तय्यबा का ज़िक्र किया। इसके बाद तिलावते कलामे पाक से कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। नातख़्वा ने बारगाहे रसूल में नाते पाक के नज़राने पेश किये। उलेमा ने सम्बोधित करते हुए कहा की सांसद शफीकुर्रेहमान बर्क साहब बेमिसाल शख्सियत थे हमेशा आवाम की खिदमत में पूरी ज़िन्दगी वक्फ कर दी और

दीन इस्लाम से मोहब्बत करते हुए नमाज़ पाबंदी के साथ
पढ़ी। हज़रत मुफ़्ती मौलाना अय्यूब साहब नईमी मुफ़्ती-ए-आज़म मुरादाबाद व सदर जामिया नईमी ने दुआ कराई। हज़ारों की तादात मे लोग महफिले सोयम तीजे मे देखने को मिले। इस मौक़े पर आलम रज़ा , संचालन कारी युसूफ रज़ा ने किया। वहीं तीजे की रस्म के बाद

समर्थकों ने ज़ियाउरर्हमान बर्क को दादा की विरासत संभालने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ाने का एलान किया। वहीं इस पर ज़ियाउरर्हमान बर्क ने मीडिया से मुखातिब होते हुए चुनाव लड़ने के पूछे गए सवाल पर कहा कि वह टिकट के लिए अखिलेश यादव जी से मिलेंगे। जनता की इच्छा है। वह मायूस नहीं होने देंगे। राज्यसभा चुनाव मे एक तरफ दादा की मईयत और दूसरी ओर वोट डालने की बात पर ज़ियाउर्रहमान ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर हमलावर होते हुए कहा कि वह गद्दावर नहीं है। कोई एक करोड़ भी दे तो उनको खरीद नहीं सकता पार्टी से बफादारी का फर्ज़ निभाया और अपना वोट पार्टी को ही डाला है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट