सम्भल। शाम 4:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल के संचालन में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी० डि०) सम्भल स्थित चन्दौसी आदित्य सिंह द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को आगामी लोक अदालत में चिन्हित कर निस्तारित किये जाने हेतु बल दिया गया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को आदेशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक नोटिस तामिला कर निस्तारण करायें। बैठक में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, अशोक कुमार यादव, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी० डि०) सम्भल स्थित चन्दौसी, आदित्य सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संभल स्थित चंदौसी, तुषारिका सिंह, सिविल जज (जू० डि०) सम्भल स्थित चन्दौसी, विजय प्रकाश, न्यायिक मजिस्ट्रेट/एफ०टी०सी० सम्भल स्थित चन्दौसी, दिव्या चिन्डालिया एवं वर्चुअल माध्यम से बाह्य न्यायालय सम्भल व गुन्नौर के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट