सहसवान। आज गुरुवार को कार्यक्रम का संचालन कुंवर जमशेद ने किया। इसमें 91 जोड़ों ने सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए फेरे लिए। इसमें ब्लाक सहसवान के 56, ब्लाक दहगवां के 26 और सहसवान नगरपालिका क्षेत्र के सात जोड़ों ने फेरे लिए। कार्यक्रम में वर वधु के साथ ही उनके परिजनों ने भी हिस्सेदारी की। प्रशासन द्वारा समारोह को भव्यतापूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पहले से ही तैयारियां पूरी की गई थीं। नवदंपतियों को सरकार द्वारा उपलब्ध उपहार भेंट
किए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव, एसडीएम प्रेमपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पांडेय, ईओ डॉ राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी सहसवान विजय कुमार गुप्ता, दहगवां बीडीओ सतीश सैनी, नगर अध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी, अवढर शर्मा, वरिष्ठ व्यापारी सुबोध माहेश्वरी,
सचिन शर्मा, देव सिंह यादव, प्रदीप चौधरी, हिमांशु माहेश्वरी समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्रके संभ्रांत लोग मौजूद रहे।