बदायूँ ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एसडीएम बिल्सी को ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा तहसील बिल्सी के लेखपाल कानून गो किसानों से अवैध तरीके से धन वसूली कर रहे हैं। तहसील के किसानों का बगैर रुपए कोई काम नहीं हो रहा है। तहसील बिल्सी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा किसानों की जमीन में खामियां छोड़कर किसानों को किसान सम्मन निधि से भी वंचित रहना पड़ रहा है।
कई गांवों को दूसरी तहसीलों से जोड़ रखा है किसान तहसीलों के चक्कर लगाकर परेशान है। बगैर सुविधा शुल्क के कोई भी कर्मचारी बात करने तक को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा अगर समय रहते तहसील में खामियों को दूर नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन बिल्सी तहसील पर धरना लगाने के लिए मजबूर होंगे।आज उनके साथ जिला प्रभारी झाझन सिंह तहसील अध्यक्ष अख्तर अली शाहिद अली मंसूर अली श्यामवीर सिंह प्रेमपाल सिंह सत्यपाल सिंह समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।