सम्भल। बहजोई डी आर रिसोर्ट बहजोई में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं जैसे भूकम्प,बाढ़,आग
लगना,आदि के समय आपदा प्रभावित स्थान पर फंसे या घायल हुए लोगों को कैसे बचाया जाए। उसको लेकर
अभ्यास का द्वितीय चरण माॅक एक्साईज की गयी।
इसमे किसी बिल्डिंग में भूकंप आने से प्रभावित होने तथा वहां राहत पहुंचाने तथा घायल एवं वहां फंसे लोगों
का कैसे बचाव किया जाए उसको लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें मेडिकल कैम्प, फायर ब्रिगेड, मीडिया कैम्प, स्थानीय पुलिस आदि के माध्यम से प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, वंदना मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कुलदीप आदिम, जिला आपदा विशेषज्ञ सम्भल ए. के. यादव, सहायक सेनानायक राष्ट्रीय आपदा मोचक बल पंकज मिश्रा, एवं एनडीआरएफ टीम के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट