सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने बिंदुवार प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। संभल में सड़क के किनारे खड़े वाहनों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया जाए एवं उन्हें सड़क के किनारे से हटाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। ओवरलोड को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में किसी भी दशा में ओवरलोड बाहर न चलें यह सुनिश्चित किए जाए। रिफ्लेक्टर की कार्रवाई को लेकर में निर्देशित किया। हिट एंड रन के मामलों को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट के कार्य को लेकर पत्राचार किया जाए। सड़क दुर्घटना की कार्रवाईयों को लेकर भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते हुए यातायात निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में यातायात नियमों का साथ शत प्रतिशत पालन किया जाए। एन एच 509 पर एक्सीडेंट की कार्रवाइयों को लेकर जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर निर्देशित किया। यातायात निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहां के टेबल टॉप बनाने के लिए स्थान को चिन्हित किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के ना चलें इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक स्कूल में यातायात नियमों को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाए। और जिलाधिकारी ने

कहा कि जिले के समस्त स्कूलों को निर्देशित किया जाए कि स्कूलों में स्कूटी एवं मोटरसाइकिल की पार्किंग नहीं की जाए। इसको भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आरटीओ एवं पीटीओ को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद के समस्त स्कूलों में एक अभियान चला कर चेकिंग की जाए की 18 साल से कम उम्र वाले बच्चे स्कूटी एवं मोटरसाइकिल से तो नहीं आ रहे हैं अगर किसी भी दिशा में स्कूल के बाहर स्कूटी एवं मोटरसाइकिल खड़ी मिलती है तो उसको संज्ञान में लेते हुए उसको जब्त किया जाए।
और जिलाधिकारी ने यह आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में अनुमोदित वाहन संचालित हैं उन वाहनों के ड्राइवर की सूची एवं ड्राइवर का स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग एक्सईएन सुनील प्रकाश, एआरटीओ डॉक्टर सरोज यातायात निरीक्षक अनुज मलिक, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट