लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को आईजी डॉ. राकेश सिंह के चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि व होली जैसे पर्व को लेकर मंगलवार को बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने अपने कार्यालय में चारों पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।
आईजी ने पुलिस अफसरों से कहा कि मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था सही करा ली जाए। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों का सत्यापन कर लें। वहां खिड़की, दरवाजों व वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए। केंद्रों के आसपास अनावश्यक वस्तुएं न हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिलों में घुड़सवार पुलिस, ड्रोन कैमरा, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, बोट, शस्त्र व दंगा निरोधक उपकरणों की उपलब्धता पूरी करा ली जाए।
• मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरुप पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये व मतदान केन्द्रों पर संचार व्यवस्था पूर्ण करा ली जाये।
• निर्वाचन के तैयारियों/निर्वाचन के दौरान अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करते हुये अधीनस्थ अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एडीएम/एसडीएम के साथ संयुक्त रुप से समस्त मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ शीघ्र पूर्ण करा लिया जायें
• मतदान केन्द्र के भवन के सभी खिडकी,दरवाजे/ वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाये तथा मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक वस्तु जैसे ईट,पत्थर इत्यादि एकत्र न हो यह भी सुनिश्चत किया जाये।
• परिक्षेत्र के जनपद पीलीभीत में शैडो एरिया के तहत बने मतदेय स्थलों पर वी0एच0एफ0 स्टैटिक आरटी सैट स्थापित कर वैकल्पिक संचार व्यवस्था की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाये।
• जनपदों में चुनाव के दृष्टिगत घुडसवार पुलिस,ड्रोन कैमरा,डिजिटल कैमरा,वीडियो कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा,सीसीटीवी कैमरा,रिवर बोट,शस्त्र व दंगा निरोधी उपकरण आदि संसाधनों की उपलब्धता पूर्ण करा ली जाये।
• चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों/हिस्ट्रीशीटर/ड्रग माफिया/शराब माफिया आदि के सत्यापन की कार्यवाही समय से पूर्ण कराकर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक/निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
• परिक्षेत्र के वल्नरेबुल ग्राम व मजरों को चिन्हित करते हुये शरारती/अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने व सतत निगरानी रखने हेतु प्रत्येक थाने पर एक निरीक्षक/उपनिरीक्षक को नामित किया जाये तथा संवेदनशील क्षेत्रों में रुट मार्च/फ्लैगमार्च,गश्त, चेंकिग आदि की कार्यवाही प्रतिदिन की जाये।
• बरेली परिक्षेत्र में लगने वाले अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित पुलिस चैक पोस्ट/बैरियर/बार्डर चौकी पर विशेष निगरानी रखते हुये प्रभावी सुरक्षा व संचार प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।
• लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र सत्यापन/शस्त्र जमा करने/निरस्तीकरण की कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाये।
• ESMS APP- (Election seizure management system) के माध्यम से फ्लाईंग स्कवाड टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीमों द्वारा निर्वाचन के दौरान नगदी,शराब,बहुमूल्य धातु,मादक पदार्थ आदि के जब्तीकरण की कार्यवाही को दैनिक स्तर से उक्त ऐप पर अद्यतन किया जाये।
• निर्वाचन के दौरान पड़ने वाले त्यौहारों/मेला/धार्मिक आयोजन/शोभायात्राओं में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करते हुये उक्त आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराया जाये।
• अर्द्धसैनिक बल/पुलिस बल/पीएसी/होमगार्डस् आदि के ठहरने के स्थानों को चिन्हित कर उनका भौतिक निरीक्षण करते हुये भवन स्वामियों से सहमति पत्र प्राप्त कर ठहरने हेतु आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाऐं-बिजली, पानी,चिकित्सा व शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
• केन्द्रीय बलों को दी जाने वाली सुविधाएं,वाहनों एवं अन्तरजनपदीय संचरण के लिये अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये।
• निर्वाचन के दौरान अर्द्धसैनिक बल/राज्य सशस्त्र बल की कम्पनियों का एरिया डॉमिनेशन कराये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्षेत्र/स्थानों के चिन्हिकरण की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाये।
• सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखी जाये व सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी आपत्तिजनक पोस्ट होने पर त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाये।