BAREILLY: Helping Vaccine be given to Defense Self Help Group

बरेली। सुधा सक्सेना इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नित्य प्रति सामाजिक कार्य कर रही है महिलाओं द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु ऐप अपलोड करवा रही हैं वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं सुधा सक्सेना ने बताया की उनकी मां का नाम रक्षा सक्सेना था जोकि अब इस दुनिया में नहीं है पर वह हर रोज रक्षा का कार्य करके अपनी मां को श्रद्धांजलि देती है रक्षा करने की प्रेरणा भी उनको अपनी मां से ही मिली है उनका मानना है कि दिन हो या रात किसी की भी समस्या हो यदि उनके स्तर तक हो सकती है तो वहां पूरी कोशिश करती है सुधा का उद्देश्य है रक्षा कर अपनी मां को याद करना इसीलिए उन्होंने अपनी मां के नाम से रक्षा स्वयं सहायता समूह चला रही है रक्षा करना ही उनका उद्देश्य बन गया है वह अपनी जान के परवाह किए बिना ही दिन रात लोगों की सेवा में जुटी हुई है और सभी को प्रेरित करती है कि समय रहते हुए जो सरकारी सुविधाएं दी जा रही है उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं सरकार की तरफ से कोविड- वैक्सीन फ्री लग रही है और सील चौराहे पर कोविड- का टेस्ट जो हमारे पार्षद कुक्की अरोरा जी और सतीश कातिव मामा जी के द्वारा सील चौराहे पर नित्य प्रति निशुल्क कैंप लगाया जाता है जिसमें एंटीजन और rt-pcr दोनों जांच कराई जाती है उसके बाद उस जगह पर सैनिटाइज भी होता है इसी तरह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र पर 18 प्लस वैक्सिंग लगाई जा रही है लोग डिसिप्लिन के साथ और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर लाइन बनाकर वैक्सीन लगाई जा रही है स्टाफ पूरी तरह से मेहनत कर रहा है वैक्सीन लगाने में सभी को धैर्य रखकर नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाएं और साथ ही नगर निगम के सभी अधिकारियों को व सफाई कर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद देती हैं की सभी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं संस्था के सभी सुधा सक्सेना ,रचना सक्सेना, ममता जयसवाल, सरोज सिंह ,शेफाली सचदेव ,गीता सक्सेना, आदि का सहयोग भरपूर मिल रहा है

By Monika