बदायूँ : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि युवाओं में अद्भुत क्षमता होती है। हर कार्य को संभव कर दिखाते। डा.मनवीर सिंह ने कहा स्काउटिंग जीवन को सार्थक और समर्थ बनाती है। डा. मोहन लाल मौर्य ने कहा कि युवा विपत्तियों में धैर्य न खोएं चुनौतियों को स्वीकारें।
रोवर-रेंजर शिविर में झंडी संकेत, प्राथमिक चिकित्सा, मरीज को ले जाने, पट्टी बांधने, स्ट्रेचर बनाने, चार हाथ की सीट, गांठें-फांसे, रीफ नाट, शीट बैंड नाट, बोलाइन नाट, चेयर नाट, फिशरमैन नाट, टेंट पीचिंग, गैजेट्स,
टोली विधि, निरीक्षण के अलावा प्राकृतिक आपदाओं, अग्निकांड में फंसे लोगों को बचाने आदि प्रशिक्षण दिया।
रेंजर प्रभारी रुचि चौहान और रोवर प्रभारी लक्ष्य सिंह चौधरी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर डा.संजीव कुमार सक्सेना, डा.विक्रांत उपाध्याय, डा.आशीष गुप्ता, डा.सत्यम मिश्रा, डा.प्रदीप चौरसिया, सारांश वशिष्ठ,
डा.शिवराज कुमार, डा.प्रशांत कोहली, डा.एमएम फरशोरी, डा.निहारिका रस्तोगी, डा.रवि भूषण पाठक, डा.सत्यम मिश्रा, अर्चना, डा.गौरव रस्तोगी, संदीप, प्रिंस, विशाल दीक्षित, कमल कांत,अमन देव माहेश्वरी, कांची, रिया आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा