सम्भल । बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने विभिन्न विभागों के बिंदुओं की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।


जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण को लेकर परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से समस्त खंड विकास अधिकारियों से आवास योजनाओं का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा स्वयं भी निरीक्षण के लिए क्षेत्र में निकलें तथा जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के समय विशेष रूप से यह भी देखना सुनिश्चित करें कि कार्य की स्थिति क्या है एवं कार्य प्रारंभ हुआ है या नहीं तथा कार्य किस स्तर पर है। उसकी आख्या रिपोर्ट तीन दिवस के अंतर्गत अधोस्तक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आर आई डी द्वारा कराए जा रहे भवन एवं सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक्सईएन से विस्तार पूर्वक चर्चा कर लें।


दुग्ध विकास विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने दुग्ध मूल्य भुगतान शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 15वें एवं 5वें वित्त आयोग से संबंधित भुगतान शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। तथा भुगतान में सबसे खराब स्थिति वाले तीन एडीओ पंचायत को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
सहायक प्रबंधक उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बैंक जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन लंबित हैं। उनकी प्रगति बढ़ाने के लिए बैंकों के प्रबंधक से मुख्य विकास अधिकारी की वार्ता कराना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत संभव हो सके।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार,जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट