उघैती। उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम रियोनाई के श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड शिविर का सोमवार को समापन किया गया। इस अवसर पर प्रथम स्थान पर रहे स्काउड गाइड के टोली नायकों को उघैती थानाध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण
किए।

स्काउट शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि उघैती थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। इन्होंने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट एवं गाइड को बधाई दी। शिविर में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आईं टोलियो को मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष ने पुरस्कार प्रदान किया।
शिविर में बच्चों को टेंट बनाना, रस्सी से पुल बनाना, गांठे बांधना, बिना बर्तन के भोजन बनाने के साथ-साथ अनेक तरह की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी आशीष सक्सेना ने स्काउट एवं गाइड को समाज सेवा की प्रतिज्ञा के साथ शिविर का समापन कराया। इस दौरान स्काउट एवं गाइड शिविर के ट्रेनर जमुना प्रसाद बृजेश कुमार, ने बच्चों को शिविर के समापन के अवसर पर बधाई दी, और उनको समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।


स्काउट गाइड शिविर में स्काउट क्लब से की महादेव टोली प्रथम स्थान पर रही सुदामा टोली द्वितीय स्थान पर रही वही गाइड में रानी लक्ष्मीबाई टोली प्रथम स्थान पर राधा टोली द्वितीय स्थान पर रही ।इस मौके पर मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शिल्पी सक्सेना, उप प्रधानाचार्य ओम किशन शर्मा , शेखर सक्सेना ,दिनेश माथुर ,हर्षित माहेश्वरी,विक्रम जीत,शोएब,हिना,कोमल,सोनम,
नीलम,अंबिका, सिद्धार्थ,अर्पित,सारांश सक्सेना,अन्वी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर अकरमं मलिक