बदायूँ : 26 फरवरी जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में अगर कोई भी अवरोध उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के द्वितीय व तृतीय चरण के अंतर्गत अभी तक 300 से अधिक ग्रामों में पानी पहुंचाया जा चुका है, इनमें से 122 ग्रामों में टंकी से पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य युद्ध स्तर पर जनपद में चलाया जा रहा है तथा मार्च 2024 तक संतृप्तिकरण का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।