बदायूँ : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास महाविद्यालय में रोवर-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.आशीष कुमार सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराकर शिविर का शुभारंभ कराया।
उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रही है। जिला संगठन कमिश्नर मो.असरार ने कहा कि युवा शक्ति दिग्भ्रमित न हो महान लक्ष्य को पाने के लिए स्काउटिंग से जुड़ें।
स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने प्राकृतिक आपदाओं में तैयार रहने की रहने की
ट्रेनिंग दी। शिविर में ध्वज शिष्टाचार, बायां हाथ मिलाना, सैल्यूट, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रोवर लीडर लक्ष्य सिंह चौधरी, रेंजर लीडर रुचि चौहान ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डा.संजीव कुमार सक्सेना, डा.शिवराज कुमार, डा.प्रशांत कोहली, डा. रवि भूषण पाठक, डा. सत्यम मिश्रा डा. गौरव रस्तोगी, संदीप नायक, प्रिंस, विशाल, दीक्षित अर्चना आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट निर्दोष शर्मा