तिजारा :- शेखावटी कॉमर्स एंड कंप्यूटर एकेडमी द्वारा वर्ष 2022-23 के 10वी ओर 12वी में अपने अपने विद्यालय और महाविद्यालय में जिन बच्चो ने प्रथम , द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया उन को सैनी मा. विद्यालय तिजारा में प्रर्शस्ति पत्र और स्म्रति चिन्ह भेंट कर स्वागत ओर सम्मान किया गया । शेखावटी कॉमर्स एंड कंप्यूटर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि शेखावाटी संस्थान की स्थापना दिसम्बर 2012 में की गई थी संस्थान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर शेखावाटी संस्थान द्वारा शेखावाटी इंस्पायर

अवार्ड की शुरुआत की गई। जिसमें तिजारा क्षेत्र की 10वीं , 12वीं और महाविद्यालय स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा इंस्पायर अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जाता है । इस बार द्वितीय शेखावाटी इंस्पायर अवार्ड 2024 के अंतर्गत सम्मानित किया गया । शेखावटी कॉमर्स एन्ड कंप्यूटर की डायरेक्टर निर्मला सैनी ने बताया कि गत वर्ष कक्षा 10 ओर कक्षा 12 में पूरे ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को शेखावटी संस्थान द्वारा 1100 रुपये नगद पुरस्कार एव RSCIT कोर्स निशुल्क करने की घोषणा की गई ।


अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह , नोडल प्रभारी लालसिंह पालीवाल ,सैनी समाज के प्रधान कृष्ण कुमार , RKCL जयपुर के जिला परियोजना अधिकारी मंजीत सिंह , दीप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अलवर के प्रोजेक्ट हेड महेंद्र यादव , मार्केटिंग हेड बृजेश गर्ग मौजूद रहे । अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह ओर बुक्के भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर

शेखावटी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर निर्मला सैनी ,प्रधानाचार्य हरिओम सैनी , प्रधानाचार्य गिर्राज केला , सैनी मा. विद्यालय के निदेशक सुभाष सैनी , इंदर सिंह दहिया , पुरषोत्तम सैनी एडवोकेट , विशेष गुप्ता ,सुरेश कुमार राजोरा सहित अनेक छात्र छात्रएं एव अभिभावक मौजूद रहे ।