जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ठुमरेला निवासी प्रीतम गुर्जर पुत्र नारायण रोजाना हैवल्स कंपनी से नाइट ड्यूटी करने के बाद अपने घर जा रहा था ।
मृतक के भाई ने बताया कि प्रीतम हैवेल्स कंपनी में काम करता था, अपनी नाइट ड्यूटी खत्म होने के बाद हर दिन की तरह अपने गांव आरहा था।सुबह करीब 6:15 बजे तभी अशोक लीलैंड गेट नंबर 4 की तरफ से अवैध खनन (बजरी)से भरा हुआ ट्रैक्टर रोंग साइड से आते हुए प्रीतम की बाइक को टक्कर मार दी परिजनों का आरोप है कि MIA थाने को मौके पर जमा भीड़ ने सूचना दे दी थी। उसके बाद भी पुलिसकर्मी करीब सवा घंटे देरी से पहुंचे जिसका खामियाजा परिवार जनों को भुगतना पड़ा प्रीतम गुर्जर ने सामान्य चिकित्सालय अलवर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वही मोके पर जमा भीड़ के दौरान टैक्टर को पकड़ कर पुलिस को सोप दिया जिसका नम्बर RJ40RA1879 है।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मृतक को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। ट्रॉली के नीचे से निकलने के बाद जब भागने का प्रयास कर रहा था तो वहां मोके पर जमा भीड़ ने उसको घेर लिया। ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया जबकि टैक्टर को गिरफ्त में ले लिया गया।
प्रीतम गुर्जर के दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की