जानकारी के अनुसार पता लगा कि कल शाम करीब 6:00 बजे के पास दोनों दंपति अपने खेत में पानी की लाइन को बदलने के लिए गए थे। रात करीब 12:00 तक जब दोनों घर वापस नहीं लौटे तो परिवारजन दोनों को ढूंढने के लिए खेत में निकाला जहां करीब रात 1:30 बजे के पास खेत में अचेत अवस्था में मिले जिनका पहले खैरथल अस्पताल और उसके बाद राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर के लिए रेफर कर दिया गया ।जिन्होंने आज सुबह करीब 5:00 के पास उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

झाड़का पंचायत समिति के सरपंच शीशराम चौधरी ने बताया कि 45 वर्षीय मनोज जाट और पत्नी सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष शाम करीब 6:00 बजे के पास अपने खेत में पानी की लाइन को बदलने के लिए गए थे। रात्रि अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था जहां दोनों ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया।

मृतक के दो पुत्र हैं। जिनमें एक आर्मी में तो दूसरा कंपनी में काम करता है। वहीं मृतक के दो अन्य भाई राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है। फिलहाल खैरथल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्टर मुकेश