सम्भल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय)की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उपकेंद्र एवं ग्राम स्वास्थ्य ,स्वछता एवं पोषण समिति में मानक अनुसार व्यय न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, एक सप्ताह में व्यय किये जाने हेतु समस्त चिकित्सा अधीक्षको निर्देशित किया, सी एच् सी गुन्नौर पर सिजेरियन प्रसव कम होने  पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वहां की टीम के साथ मीटिंग कर कारणों का पता लगाकर दूर करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त जनपद की ANM के पास मानक अनुरूप लॉजिस्टिक उपलब्ध होना चाहिए। 
जेएसवाई के भुगतान को लेकर संबंधित को निर्देशित किया शत प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें।

इसके उपरांत प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा,योजना फैमिली प्लैनिंग, आरवीएसके, एनआरसी, एनटीईपी, एचबीएनसी एवं वैक्सीन को ई कवच पर अपलोड करने के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित। अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मीटिंग में प्रस्तुति संजीव राठौर ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा,सीएमएस अनूप अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार विश्नोई एवं कुलदीप आदिम एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी एवं उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट