बदायूं। थाना सहसवान पुलिस द्वारा प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते हुए विवाद में लिखे गए मुकदमे में चल रहे 11 वांछित अभियुक्तो एवं जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांति व्यवस्था भंग करने पर 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने अभियुक्तो को जेल भेजा है जबकि शक़्न्ति भंग करने वाले लोगो का चालान शांति भंग में किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत सोमवार को थाना सहसवान पुलिस द्वारा तौकीर पुत्र जमीर अहमद, मिस्टर पुत्र कल्बे अली, हसरत पुत्र गुंदराज, मुताहिर पुत्र कल्बे अली, बजरुल पुत्र ऐसर अली निवासी ग्राम हिणोर थाना सहसवान तथा पुत्तन पुत्र छुट्टन, मोहम्मद सलीम पुत्र छुटट्न, मुजक्रिर उर्फ शाहिद पुत्र फैयाज, तस्लीम पुत्र
बाबू, अब्दुल कादिर पुत्र कौशर, आसिफ पुत्र नत्थू निवासी ग्राम हिणोर थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
वही शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा आलोक कुमार पुत्र गुलफान सिंह, धनपाल सिंह पुत्र भीमसेन, ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र सत्यभान सिंह निवासी दीननगर शेखपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं, विनीत कुमार, विपिन कुमार पुत्रगण दुर्गेश बाबू, रुपेश पुत्र महेश चन्द्र नि0गण ग्राम अम्बियापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा ओमवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी बगौला थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा पुष्पेंद्र पुत्र विजेंदर तथा मोहर पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम सोभनपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान शांति भंग में किया गया ।