सहसवान। बताते चलें सहसवान के बुजुर्गों में मशहूर मारूफ 96 वर्षीय मौलवी शब्बीर ने आज अपने घर हुसैनी मंजिल मोहल्ला चौधरी सुबह 8:15 पर दुनिया ए फानी को कहा अलविदा उनके बेटे ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह भी वो उठे और चाय पी उसके बाद उन्होंने कुरान पढ़ने के लिए मांगा उनसे कहा अभी आप वज़ू कर ले उसके बाद कुरान पढ़ना इसी बीच उनका इंतकाल हो गया और वह दुनिया से रुखसत हो गए जैसे ही उनके इंतकाल की खबर शहर में फैली पूरे नगर में गमगीमन माहौल हो गया। उनके बारे में कहा जाता है कि वह गांव देहात से लेकर शहर में हर किसी के दुख सुख में शरीक रहने वाले निहायत नेक इंसान थे उन्हें हर जगह देखा जा सकता था बाजार में उनके मीठे की दुकान मौलवी शब्बीर के नाम से आज भी मशहूर है जो काफी समय से उनका बेटा ज़मीर संभाल रहा है ।आज शाम को बाद नमाज़े मगरिब उन्हें कदम रसूल कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद