सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने निर्माणधीन परियोजनाओं में क्या प्रगति हुई है उसके विषय में मुख्य विकास अधिकारी को बिंदु बार अवगत कराया।
जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं आर ई डी विभाग द्वारा बनाए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
ओडीआर एमडीआर एवं नई सड़क, ग्राम सड़क योजना के द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्यों, सेतु निर्माण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम ग्रामीण द्वारा बनाई जा रही है परियोजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको हैंडोवर की प्रक्रिया में लाया जाए। जिससे वो जन उपयोगी बन सकें।
उसके उपरांत राजकीय निर्माण निगम, पैक्स फैड, सिडको, जिला पंचायत आदि कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें 31 मार्च तक संबंधित को हैंडोवर कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट