छुट्ट भैया नेता करा रहे जमकर लॉकडाउन का उल्लंघन

सहसवान क्षेत्र में जैसे-जैसे पुलिस अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है वैसे ही कुछ उठाई गिरा राजनीति करने वाले लोग पुलिस के काम में बाधा डालते नजर आ रहे हैं एक सवाल यह भी उठता है कि जो बड़े स्तर के व्यापारी लोग हैं उनके लिए इन छोटे भैया नेताओं द्वारा पुलिस से कोई कार्यवाही ना करने के लिए दबाव बना दिया जाता है आखिर छोटे व्यापारी कहां जाएं वीकेंड लॉक डाउन में पुलिस को किसी की न सुनकर निपक्ष कार्रवाई करना चाहिए जिससे आम जनता का विश्वास कायम बना रहे आए दिन सहसवान क्षेत्र में वीकेंड लॉक डाउन का जमकर उल्लंघन होता आ रहा है आपको बताते चलें पिछले लॉकडाउन में अकबराबाद का एक कपड़ा व्यापारी आए दिन शासन व प्रशासन की फजीहत करता हुआ आ रहा था पुलिस द्वारा उसके लिए दो-तीन बार पकड़ा भी गया था लेकिन छुट्ट भैया नेताओं की वजह से उसके ऊपर कोई कार्रवाई करना पुलिस ने उचित नहीं समझा ऐसा ही आज भी वह कपड़ा व्यापारी जमकर उल्लंघन कर रहा है क्योंकि वह जानता है कि अगर मुझे पुलिस पकड़ भी लेगी तो मेरे आकाओं का फोन आ पहुंच जाएगा लेकिन इस महामारी को देखते हुए पुलिस को अपनी निपक्ष कार्रवाई करना चाहिए चाहे वह नेता हो चाहे अभिनेता हो!
क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को किसी हाल में बख्शा नहीं जाए उल्लंघन करने वालों के पुलिस द्वारा कुछ नाम भी जारी किए गए लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जिसको लेकर उनके हौसले बुलंद हैं और आज भी उल्लंघन करते हुए आ रहे हैं लेकिन अब देखना यह है कि सहसवान में पुलिस नेताओं के दबाव में आकर काम करती है या अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाती है!