युवा मंच संगठन के द्वारा बेजुवानो को रोटियां खिलाने की सेवा करना संगठन होने का वास्तविक कार्य – ज्योति मेहंदीरत्ता,
कर भला – हो भला की मुहिम के लिये बदायूँ जनपद को युवा मंच संगठन पर नाज है – हरिकृष्ण वर्मा
बदायूँ में लॉकडॉउन की दिनाँक १०/०४/२०२१ को कर भला – हो भला की पाँचवें दिन की मुहिम में युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं हामिद रसूल के निर्देशन में घुमंतू भूखे बंदरो, कुत्तों के लिये बदायूँ महाराणा प्रताप चौक पर तंदूर में 1255 रोटी बनवाई व टमाटर भी खिलाये गये ।
कर भला – हो भला मुहिम के सहयोगी श्यामलाल के नाती के स्वामी सर्राफ हरिकिशन वर्मा एवं ब्रुमिंग डेल स्कूल के स्वामी ज्योति मेहंदीरत्ता ने बताया की युवा मंच संगठन माध्यम से इस विषम परिस्थितियों में कोविड 19 की जानलेवा महामारी के समय मे जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है वास्तविक रूप से प्रशंशनीय कार्य है आज की स्थिति में बेजुवान जानवर जो मानव जीवन के साथ घुलमिल रहते है जिनकी सेवा करना जमीनी हर एक के बस की बात नही है लेकिन युवा मंच संगठन ने द्वारा यह सिद्ध किया जा रहा है युवा मंच संगठन हर क्षेत्र में आगे है शहर में जगह जगह जगह रोटियां बंदरों कुत्तों को खिलाई जा रही है इस मुहिम से अन्य शहर के लोगो को प्रेरणा लेकर अन्य जगहों ऐसे कार्य किये जाने चाहिये ।
युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि रोटियां और टमाटर खा कर बंदर अब कुछ तृप्त नज़र आ रहे है और वे शाम में समय पर हमारा इंतज़ार करते हुये मिलते है बहुत प्यार से हमारे हाँथो से रोटी और टमाटर ले कर खाते है बेजुबानों बंदरो कुत्तों को रोटी टमाटर खिलाकर बदायूँ की सामाजिक संगठन युवा मंच अपना दायित्व निभा रहा है मानव जीवन के कर्तव्य में सेवा भाव होना अपनी सामर्थंनुसार होना परम् आवश्यक है देश मे लॉकडॉउन के समय सुरक्षित रहते हुये बेजुवान जीव-जंतुओं को हर घर रोटियां निकाली जानी चाहिये ।
इस सेवा में अहम भूमिका में पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, रमन पटेल, शंकर शाक्य ने साथ में रहे ।