सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा की गयी।
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम फैलो.के साथ प्रति

15 दिन में एक बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में करना सुनिश्चित किया जाए ताकि आकांक्षात्मक विकास खंडों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं एवं इंडिकेटरों के विषय में विस्तार से समीक्षा करते हुए इंडिकेटरों में सुधार लाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने इंडिकेटर वार बिंदुओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की स्वास्थ्य के क्षेत्र में एएनसी रजिस्ट्रेशन के इंडिकेटर को लेकर संभल पवांसा एवं

जुनावई ब्लॉक पर कम प्रगति पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.पंकज बिश्नोई को निर्देशित करते हुए कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन के इंडिकेटर में सुधार करना सुनिश्चित करें। सीवियर एनीमिक को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए लिंगानुपात को लेकर भी विकास खंड बनिया खेड़ा को लेकर निर्देशित किया तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख बिंदुओं पर विश्लेषण करें ताकि इंडिकेटर में सुधार के लिए बेहतर कार्य किया जा सके। कम वजन के बच्चों को लेकर भी मुख्य विकास

अधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए । एएनएम एवं आंगनवाड़ी परिवारों को जागरूक करें ताकि बच्चे स्वस्थ् पैदा हो सकें बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उद्यान विभाग के अंतर्गत माइक्रो इरिगेशन ,मनरेगा के अंतर्गत तालाब,

एनआरएलएम ,पीएमजेएसवाई, विद्युत विभाग ,जल निगम, जिला पंचायत एवं एसडीजी के प्रमुख बिंदुओं को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीजी के अंतर्गत तीन दिन के अंदर डाटा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को प्रेषित करें ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।


इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, जिला अर्थ एवं संख्या की अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं सीएम फेैलो.तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट