सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र पल्था के वैज्ञानिक डॉक्टर ज्योति स्वरूप द्वारा किसानों को समसामयिक खेती के विषय में जानकारी प्रदान की उन्होंने फसलों में होने वाले रोग एवं उनके

निदान के विषय में किसानों को जागरूक किया। उन्होंने किसानों को सहफसली खेती के विषय में जानकारी दी तथा आम पर लगने वाले बौर तथा उससे संबंधित रोग और उनके निदान के विषय में भी किसानों को बताया उन्होंने आम के फूल एवं फल में कैसे वृद्धि हो उससे भी किसानों को जागरूक किया। जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग से जुड़ी योजनाओं के विषय में जानकारी किसानों को प्रदान की उन्होंने किसानों को विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले निशुल्क बीज देने की योजना के विषय में भी बताया । प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग के एस एम एस द्वारा कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि एवं उसके अंतर्गत ई केवाईसी करने को लेकर भी किसानों को

जागरूक किया उन्होंने बताया कि जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से या कृषि विभाग के कर्मचारी जो क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके माध्यम से भी ई केवाईसी करा सकते हैं। बैंक खाते से आधार लिंक एवं भूलेख अंकन के विषय में भी किसानों को जानकारी प्रदान की जिससे कि किसान सम्मान निधि उनके बैंक खाते में आ सके। उन्होंने कृषि यंत्रीकरण एवं सोलर पंप योजना के विषय में भी किसानों को जानकारी दी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय ,पंचायत भवन, सचिवालय के विषय में किसानों को बताया उन्होंने

बताया कि विकासखंड असमोली के अंतर्गत विभाग एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है जिसमें पंचायत सहायक जनसामान्य की समस्याओं को विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं के समाधान करने में अपनी भूमिका निभाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौवंश से संबंधित टीकाकरण , ईयर टैगिंग के विषय में जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि जनपद में 9 मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन चलाई जा रही हैं जिनसे जुड़ी हुई टीम पशुओं के निशुल्क इलाज करेगी तथा कोई भी किसान टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अपने पशुओं का मुफ्त इलाज करा सकता हैं । उन्होंने बकरी पालन, सुकर पालन ,कुक्कुर पालन से

संबंधित जानकारी भी किसानों को दी । उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के विषय में भी बताया।परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा स्वयं सहायता समूह के विषय में किसानों को जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा ने कहा कि शासन लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों के विकास का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के स्थान पर किसान पुरानी कृषि तकनीक , जैविक खेती को अपनाकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।किसान जैविक खेती करके मनुष्य को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। किसान ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती अपनाएं खेतों में हरी खाद, गोबर की खाद डालकर भूमि को उर्वरा शक्ति को मजबूत कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की । विकासखंड रजपुरा के ग्राम भीखमपुर जागीर के एक कृषक अमर सिंह ने जैविक खेती में अपने अनुभव साझा किया उन्होंने बताया कि जैविक खेती को अपनाकर किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चन्द, एलडीएम अमित विश्नोई, जिला कृषि अधिकारी प्रवोध मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा कृषक बंधु उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट