बदायूँः 21 फरवरी बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा के दौरान जनपद में 50 करोड़ रूपए से अधिक लागत की ईपीसी मोड़ वाली परियोजनाएं, 50 लाख रूपए से अधिक निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण परियोजनाएं, मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रम, माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प, राज्य पोषण मिशन, समाज कल्याण विभाग की योजनाएं, पशु पालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज विभाग, प्रोबेशन विभाग की योजना, ग्राम विकास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के बारे में जानकारी ली। उन्होनें अधिकारियों को योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों का स्वयं नियमित निरीक्षण करते रहें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।


डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होने निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों का केपीआई डी या ई है। ऐसे विभाग स्पष्ट कारण बताएं। केपीआई (मुख्य निष्पादन संकेतक) समझे व उसी अनुरूप कार्य करें। अधिकारी विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण करते हैं। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यो को गंभीरता से करें। कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
उन्होने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटरों पर कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मानक अनुसार बच्चों को खिलाया जाए। मध्यान्ह भोजन में साफ सफाई गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। मध्यान्ह भोजन को अच्छे ढंग से क्रियान्वित किया जाए। सभी संबंधित कार्यालयाध्यक्ष निश्चित करें कि माह फरवरी में विद्यालयों का निरीक्षण 26 फरवरी तक शत प्रतिशत निरीक्षण पूर्ण कर लें।


डीएम ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार की समय से आपूर्ति हो। चयनित लर्निंग लैबों को 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी प्रत्येक विकास खंड में चार-चार मॉडल शॉप 15 दिनों में पूर्ण कराकर उद्घाटन काराएं। उन्होने कहा कि अधूरे व अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। जनपद में निर्माण कार्य गुणवत्तापरक व समयबद्धता के साथ पूर्ण हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।