सम्भल। ग्राम इसामपुर डांडा में विवाह समारोह के पश्चात फूड प्वाइजनिंग की सूचना प्राप्त होने पर विभाग की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर डोरी लाल पुत्र रामलाल द्वारा अवगत कराया गया की उनके घर में दिनांक 18 फरवरी को विवाह समारोह आयोजित था, जिसमें लगभग 400 अतिथियों द्वारा भोजन किया गया। अगले दिवस दिनांक 19 फरवरी की सांयकाल से घर के व्यक्तियों का स्वास्थ्य खराब होने लगा। इस पर कुल 72 व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। 58 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया शेष व्यक्तियों को उपचार हेतु भर्ती किया गया। इनमें से तीन व्यक्तियों को अग्रिम उपचार हेतु जिला अस्पताल संभल भेज दिया गया है। शेष व्यक्तियों को उपचार देकर बाद मे घर भेज दिया गया। टीम द्वारा डोरी लाल के घर पर शेष बचे खाद्य पदार्थ एमडीएच गरम मसाला, आटा, बेसन, पनीर की सब्जी, छोले की सब्जी, गुलाब जामुन, सरसों का तेल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, हल्दी पाउडर एवं
बथुआ के रायता का नमूना प्रयोगशाला जाँच हेतु प्रेषित करने के लिए नियम अनुसार संग्रहित किया गया। इसके पश्चात डोरी लाल द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा समस्त खाद्य सामग्री कस्बा गुन्नौर स्थित अब्दुल समी किराना स्टोर से एवं पनीर को मां गायत्री स्वीट शॉप गुन्नौर से खरीदा गया था। इस पर टीम द्वारा कस्बा गुन्नौर स्थित अब्दुल किराना स्टोर से एमडीएच गरम मसाला, सरसों का तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं बेसन का नमूना तथा मां गायत्री स्वीट से पनीर का नमूना प्रयोगशाला से जांच हेतु नियम अनुसार संग्रहित किया गया। प्रयोगशाला से जांच आख्या प्राप्त होने पर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट