बदायूँः 20 फरवरी उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने अवगत कराया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वूपर्ण योजना है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी कृषको रु0-6000/- प्रति वर्ष की दर से भारत सरकार द्वारा कृषोन्मुखी कार्यों में कृषको को उनकी आर्थिक सहायता करने के उददेश्य से किया जाता है।
भारत सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिन कृषको की ई०के०वाई०सी०, नहीं होगी उन्हें किसी भी स्थिति में 16वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होंने जनपद में ई०के०वाई०सी० से वंचित समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि वह ई०के०वाई०सी० कराने हेतु अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र, आपके ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के कर्मचारी अथवा कृषि विभाग द्वारा आयोजित कराये जा रहे कैम्पो में पहुँचकर 26 फरवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत ई०के०वाई०सी० करा लें अन्यथा की स्थिति में भारत सरकार से प्राप्त होने वाली आगामी 16वीं किस्त का लाभ ई०के०वाई०सी० से वंचित रहे गये कृषको को नहीं मिलेगा।