Health systems of Chitrakoot on ventilator … Who is responsible for the poor health service of Mau Nagar Panchayat?
सीएचसी मऊ में परिजन सीरियस मरीज को लेकर खड़े हो रहे है लेकिन घण्टों तक मरीज को कोई अटेंड करने वाला नही था। गजब हालात हैं स्वास्थ्य व्यवस्था के मऊ में जहां मरीज मरणासन्न था कोई अटेंड करने वाला नही आया जिसके कारण मरीज की मौत भी हो गई, उसके बाद भी कोई डॉक्टर देखने वाला नही आया दरसल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहीं अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्थाएं । सीएचसी मउ के अधीक्षक अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी स्टॉप कहाँ है पता नही !
कोरोना के चलते बैसे ही मरीज को काफी दिक्क़ते हो रही है वही दूसरी तरफ मऊ अस्पताल की स्थिति ठीक नही है और स्टाफ की भारी कमी के कारण अव्यवस्थाएँ चरम पर मऊ क्षेत्र में राजनीति बड़ी होती जा रही है और नेता भी घर-घर हैं लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं ।कोई सुनने वाला नही ,न देखने वाला है । हैरान करने वाली बात ये भी है कि ये वही मऊ है जहां स्थानीय विधायक जी का आवास भी है कार्यालय भी है । ये वो मऊ है जहां सालभर सियासी गर्मी अपने चरम पर रहती है