मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में 22 फरवरी को BDA की बजट बैठक प्रस्तावित की गई..
बीडीए की सीमा में शामिल होंगे 35 गांव: विकसित होंगी नई कॉलोनियां, जल्द जारी होगी अधिसूचना..
बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में 35 गांव और शामिल होंगे। इससे आने वाले कुछ दिनों में बड़े बदलाव दिखेंगे।
आठ गांवों में बसाई जा रही कॉलोनी में 13 सेक्टर प्रस्तावित किए गए हैं इसमें 5000 से अधिक भूखंड का खाका खींचा गया है,
मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में 22 फरवरी को BDA की बजट की बैठक प्रस्तावित की गई है इससे भूमि अधिग्रहण और तेजी से हो सकेगा अब तक 132 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहण के लिए करीब 700 करोड रुपए खर्च कर दिया है इससे शासन से 100 करोड रुपए की पहली किस्त सचिव आवास रणवीर प्रसाद के प्रयासों से जारी हो चुकी है,
रामगंगानगर नगर योजना की सफलता के बाद बरेली विकास प्राधिकरण पीलीभीत बायपास रोड पर ही 239 हेक्टेयर में बरेली विकास ग्रेटर आवासीय योजना बसा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी बिस्तरिकारण योजना के तहत शासन से 685 करोड रुपए की मदद मिलती है बीते बस 100 करोड़ की मदद मिलने के साथ शनिवार को शासन ने दूसरी किस्त के रूप में 300 करोड रुपए जारी कर दिया बही BDA के अधिकारियो के अनुसार अब तक 132 सेक्टर से अधिक भूमि अधिग्रहित कर ली गई है योजना में भू अर्जन पर 14 करोड रुपए खर्च होने की संभावना है दावा किया गया की 300 करोड रुपए की धनराशि खर्च होते ही शासन से बची हुई धन राशि भी जारी हो जाएगी,
आपको बता दें कि पहले बरेली कमिश्नर रहे रणवीर प्रसाद इस समय सचिव आवास हैं बरेली में रहते हुए उन्होंने बरेली के विकास में काफी कार्य किया लंबे समय तक यहां पर कमिश्नर रहे हैं इसलिए बरेली के विकास पर उनकी नजर रहती है बरेली की किसी भी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर करते हैं योजना में अधिग्रहण के साथ भूखंडों की बिक्री भी चल रही है आठ गांवों में बसाई जा रही कॉलोनी में 13 सेक्टर प्रस्तावित किए गए हैं इसमें 5000 से अधिक भूखंड का खाका खींचा गया है,
मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में 22 फरवरी को BDA का अब तक का सबसे बड़े बजट की बैठक है प्रस्तावित..
मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में 22 फरवरी को प्रकरण की बजट बैठक प्रस्तावित की गई है शहर के विकास में एवं भूमिका निभा रहा बरेली विकास प्राधिकरण गुरुवार को 2400 करोड़ का बजट पेश करेगा इसमें 969 करोड़ आए वह 1415 करोड़ का खर्च का प्रावधान किया है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है बजट में नाथ धाम आवास योजना को धरातल पर उतरने को 500 करोड़ का ग्रेटर बरेली के विकास को गत देने को 350 करोड़ को मंजूरी दी जाएगी,
बीडीए की सीमा में शामिल होंगे 35 गांव: विकसित होंगी नई कॉलोनियां, जल्द जारी होगी अधिसूचना..
बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में 35 गांव और शामिल होंगे। इससे आने वाले कुछ दिनों में बड़े बदलाव दिखेंगे।
शासन स्तर से अगर अधिसूचना जारी हो जाती है तो आने वाले कुछ दिनों में बड़े बदलाव दिखेंगे। नई टाउनशिप विकसित करने के साथ नियोजित विकास को विस्तार मिलेगा। नई कॉलोनियां विकसित हो सकेंगी। बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार कहते हैं कि इन गांवों में बीडीए विकास कराएगा। सड़कें बनेंगी। जल निकासी के इंतजाम होंगे। इन गांवों के क्षेत्र में अगर कोई नया मकान बनाना चाहता है तो उसे प्राधिकरण से नक्शा पास कराना पड़ेगा। अधिसूचना की प्रक्रिया शासन स्तर पर है।
इन गांवों को जोड़ा गयासदर तहसील के गांव: लहवरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी।
आंवला तहसील के गांव : अखा एहतमाली, अखा मुस्तकिल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाढ़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई कुइयां, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर।
फरीदपुर तहसील के गांव : दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सराय पट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर, मकसूदनपुर, रसुइया, नवदिया देहा जब्ती, मटिया नगल