बदायूँः 19 फरवरी सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने कार्यों की गति बहुत धीमी होने पर निर्देश दिए कि अवर जलाशय एवं पम्प निर्माण कार्यों की प्रगति उपलब्ध कराएं। उन्होने निर्देश दिए कि हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति बढ़ाई जाए। जल जीवन मिशन
कार्य में टूटी सड़कों की मरम्मत कार्यों प्राथमिकता पर होना चाहिए। गांव में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समितियां कराए गए कार्यों का नियमित सत्यापन करती रहें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नरेन्द्र वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।