बदायूँ । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अचल प्रशिक्षण केंद्र जिला महिला अस्पताल में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉक्टर एएस खान ने की तथा उन्होंने कुष्ठ की भ्रांतियां के बारे में बताया और कहा कि कुष्ठ का इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है । एमडीटी का कोर्स पूरा करने से व्यक्ति पूणर्तयां ठीक हो जाता है । जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ पंकज शर्मा ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला कि कुष्ठ से कोई भी विकलांग न हो और न ही किसी बच्चे को कुष्ठ रोग हो इसके लिए विभाग प्रयासरत है । जिला कुछ
परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने पूरे वर्ष में चलने वाले कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया तथा बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों , पीएमडब्ल्यू , एनएमए को कुष्ठ के लक्षण पहचान चिह्न ,इलाज एवं रिएक्शन मैनेजमेंट तथा सेल्फ केयर के बारे में विस्तार से समझाया। एनएमए सहसवान अशफाक अहमद ने कुष्ठ से विकलांग रोगियों को मिलने वाली सरकारी सुविधा पेंशन , आवास आदि के बारे में बताया एनएमए मंजुल ने स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बताया कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने किया।