POLICE disclosed robbery in RAMPUR

जनपद रामपुर के थाना बिलासपुर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया बता दे आपको नकदी सहित सात लुटेरे गिरफ्तार।
दरसल जनपद संभल के थाना बिलासपुर में 1 अप्रैल 2021 को नगर निवासी मुनेंद्र कुमार जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था की दिनदहाड़े दुकान में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाश हथियारों के बल पर लगभग ₹400000 की नगदी लूट कर फरार हो गये हैं।
दिनदहाड़े घटित हुई इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस व उच्च अधिकारियों ने एसओजी व थाना पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिये और जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी के आदेश पारित किए
इसी क्रम में आज एसओजी व थाना पुलिस के अथक प्रयास से लूट में प्रयुक्त हुई कार व मोटर साइकिल तथा 3 ,50,000 रु0 की नकदी सहित सात लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा जिसमें लुटेरों के पास से तीन देशी तमंचे भी बरामद हुए।

By Monika

Den mest De mest noggranna kommer att Du behöver Ett pussel Speciellt för kvinnor: Fördelarna med tomater Vad är skillnaden mellan de två
slot thailand