बदायूँ : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।
स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युवा स्काउटिंग कला सीखकर देश की वर्तमान समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। किसके साथ ही बुलंदी का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं। हर चुनौती को स्वीकार करने की अद्भुत क्षमता युवाओं में ही होती है।
स्काउट संस्था के कोषाध्यक्ष विनोद सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया।
एलओसी डा. राजीव वार्ष्णेय, एलओसी वंदना श्रीवास्तव, प्रशिक्षक लक्ष्मी सिंह, काउंसलर मोहित कुमार ने बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी । जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और डीटीसी सत्यपाल गुप्ता ने टेंट बनाने का प्रशिक्षण दिया।
सब धाम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध आदि धर्म के अनुयायियों ने विश्व शांति और लोकमंगल की कामना से प्रार्थना की।
इस मौके पर डीसी सतपाल गुप्ता, मुकेश बाबू शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सुधा मिश्रा, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा