सहसवान। बदायूँ राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइयों के काम की सुरक्षा व उन्हें जीने लाइक पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित करने तथा अन्य समस्याओं का निस्तारण के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सहसवान को दिया गया I
9 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि एम. डी. एम. योजना के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे रसोइयों की स्थिति वर्तमान के समय में बहुत खराब है मजदूरों से भी ज्यादा बत्तर है इनकी कोई सुरक्षा नहीं है और ना ही जीने लायक परिश्रमक दिया जाता है इनको विद्यालय मे मन माने ढंग से रखा गया है और मन माने ढंग से बाहर निकाल दिया जाता है कार्यरत रसोइयों का कार्य स्थाई प्रगति का है। इन्हें बार-बार निकाल कर नए रसोइयों को रखना मानव अधिकार व विधिक परंपरा के खिलाफ है। संगठन द्वारा मांग की गई है कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान कराया जाए कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष जो प्रक्रिया की जाती है उसे समाप्त किया जाए वर्तमान समय में चल रही चयन प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही चयन किया जाए कार्यरत रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालयों में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त की जाए एमडीएम योजना को ठेकेदारी करने से रोका जाए रसोइयों का बीमा किया जाए बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कम से कम ₹6000 दिया जाए सहित अन्य मांगों ब्लॉक प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सोपा गया i
इस मौके पर जिला महासचिव पायल गौतम, दीपाली मौर्य सहित रसोइयों ने धरना दिया।