सहसवान। गौशाला में आए दिन भूख से तड़प तड़प कर गोवंशों की हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा बता दे दंहगवा ब्लॉक के ग्राम सोनबुढी गौशाला में आए दिन भूख एवं बीमारियों से गोवंशों की हो रही मौतें जिनके लिए गौशाला में ही गड्ढा करवरकर दफन कराया जा रहा है। पूर्व में भी इसी गौशाला में कुछ समय पहले मरी हुई गोवंशों के लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा गोवंशों को दफन ना कराकर उनको फेंकवा दिया गया था। जिनके लिए कुत्ते नोच नोच कर अपना निवाला बना रहे थे। इससे पहले भी दंहगवा ब्लॉक के ग्राम इसी सोनबुढी गौशाला की वीडियो सोशल मीडिया पर एक बहुत ही तेजी के साथ वायरल भी हुई थी। जिसमें मरे हुए गोवंश के लिए कुत्ते नोच नोच कर खाते नजर आ रहे थे। उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया बता दे गौशाला में लापरवाही की वजह से गोवंश मौत के मुंह में समा रहे हैं। उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सादे बैठे हुए हैं।