सम्भल। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के कार्यालय पर नगर की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया की 19 फरवरी को सम्भल श्री कल्कि धाम ऐचोडा कंबोह पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है। जिसके लिए नगर में बसों की व्यवस्था के लिये रूपरेखा बनाई गयी है और उन बसों पर प्रमुख एवं सहप्रमुख बनाये गए है।
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद गुप्ता ने बताया कि चन्दौसी नगर के संजीवनी पैलेस में 21 जनवरी को व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जनपद के समस्त व्यापारी एवं भाजपा

कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी मौजूद रहेंगे। 20 जनवरी से 25 जनवरी तक लाभार्थी सम्पर्क कार्यक्रम रहेगा।
आज की बैठक में नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष गिरीश रतन,अरविंद गुप्ता,मनोज दिवाकर,तरुण नीरज,अभिनव शर्मा,अमित अग्रवाल,अनुज अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता,आकाश आहूजा,धारा सिंह,शीला सागर,नीलम अरोरा,अनुभव श्रीवास्तव, राहुल शंकर, मुनीश बाबू,क्रांति कुमार,तरुण अग्रवाल,प्रेमपाल सिंह,तुषार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट