सम्भल। तरबियत फाउंडेशन के तत्वावधान में एक शैक्षिक गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर के इलाइट जूनियर हाई स्कूल घुघांवली रोड सरायतरीन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ मुफ्ती आदिल रज़ा बरकाती ने तिलावत ए कलामे पाक से एवं जे़द रज़ा अय्यूबी ने हम्द ए पाक पढ़कर किया। जबकि नसीमुद्दीन कादरी बरकाती ,जियाउर रहमान कादरी बरकाती, नावेद, आबिद, सुम्बुल अली एवं रहबर रज़ा बरकाती ने नाते पाक सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम पेश की।
इस मौके पर अलबरकात इस्लामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधार्थी डॉक्टर बिलाल मरकज़ी मिस्बाही ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक महिला दो परिवारों को संभालने का काम करती है । अगर एक महिला शिक्षित होगी तो दो परिवार शिक्षित होंगे । इसलिए हमें महिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए ।
मौलाना जूनैद मिस्बाही ने कहा कि यह दौर कंपटीशन का दौर है और इस दौर को उच्च स्तरीय कंपटीशन शिक्षा के द्वारा ही जीता जा सकता है अगर हमारे आने वाली नस्ल शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रह जाती है तो इसका मतलब यह होगा कि हम नए जमाने के चैलेंज के साथ मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।अल-बरकात इस्लामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट अलीगढ़ के डायरेक्टर और खानकाह ए बरकातिया के वली ए अहद सैयद मौहम्मद अमांन मियां कादरी बरकाती ने अपने संबोधन में लोगों से अच्छाई के रास्ते पर चलने, बुरी बातों को त्यागने ,परस्पर प्रेम सौहार्द एवं मोहब्बत के साथ रहने और शिक्षा के उच्च स्तर पर पहुंचने का आह्वान करते हुए आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
समारोह में अल बशीर मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन, आर एम पब्लिक स्कूल सराय तरीन, जुबैदा पब्लिक स्कूल सराय तरीन, आमना पब्लिक स्कूल घुघांवली, मोहसिन मिल्लत तुर्की पब्लिक स्कूल मूसापुर, एमजीएम पब्लिक स्कूल सैफ खान सराय और एलाइट जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन के विभिन्न विषयों के विजय प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसे अतिथियों ने बहुत सराहा
कार्यक्रम में अल्लामा सलमान अलीमी, मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही ,मौलाना इम्तियाज निजामी, मुफ्ती कामिल मिस्बाही बरकाती, कारी अकबर रिजवी ,कारी मोहम्मद आरिफ ,मुफ्ती अब्दुल मुस्तफा मिस्बाही, सुल्तान मोहम्मद खान कलीम ,हकीम बुरहान संभली ,बदर जमाल साहिल, मीर शाह हुसैन आरिफ, हाफिज मोहम्मद रिजवान बरकाती, शारिक जिलानी, शेख जुनैद इब्राहिम,जमशेद खान बरकाती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
जबकि इम्तियाज़ खान बरकाती ,हाफिज मेहंदी हसन , रेहान खान, फरमान खान, फरमान अब्बासी,जीशान खान , वामिक कमर बरकाती ,इमरान बरकाती ,शरीफ बरकाती, फरीद खान बरकाती, नाजिया अली, बेनजीर खान, तरन्नुम मलिक,निदा किदवई, शाहनवाज बरकाती, हाजी मकबूल बरकाती, अरशद बरकाती ,हाफिज अफजल बरकाती , सलमान मलिक, याकूब बरकाती, नावेद आबिद ,नजारुल हसन, फैजान खान, फैजुल खान, शान राजा, आज़म खान, जुनैद खान, फरीद खान, इंतेसाबुल हसन ,मिंनजार खान आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।
अंत में नईमुद्दीन नईम बरकाती ने सलातो सलाम पेश किया। हजरत अल्लामा सय्यद अमान मियां कादरी बरकाती ने मूल्को मिल्लत की भलाई, मिल्लत की खुशहाली और देश में अमन-चैन व शांति के लिए बार-गाहे खुदावंदी में दुआ कराई।
अध्यक्षता शाहजादा ए ताजुल मशआईख सैयद अमान मियां कादरी बरकाती ने और संचालन शफीकुर रहमान शफीक बरकाती ने किया। जबकि कार्यक्रम संयोजक शान-ए- आलम ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट