कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने नर्सों पर लापरवाही और रुपए लेने का आरोप लगाया

कादरचौक। बदायूँ के थाना कादरचौक क्षेत्र के मामूरगंज गांव के रहने वाले देवेंद्र ने अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय विमला को 16 फरवरी को कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के लिए भर्ती

कराया था। डिलीवरी के दौरान बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ। उसके बाद विमला की शनिवार को मौत हो गई। उसके बाद वहां के स्टाफ ने परिजनों से बदायूं ले

जाने के लिए कह दिया। जिस परिजन आग बबूला हो गए और फिर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान वहां के स्टाफ ने उनसे रुपए भी

ले लिए। उन्होंने दो नसों पर ग्यारह ग्यारह रूपये लेने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जच्चा-बच्चा के शवों को कब्जे में

लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह