सम्भल। UP के जनपद सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास में यू पी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में संभल जनपद में 10,000 के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिन्होंने तैयारी की थी उनके चेहरे खिले हुए दिखाई दिए जबकि बिना तैयारी के

परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के चेहरे पूरी तरह से लटके हुए थे ऐसे में कहा जा सकता है कि जिन परीक्षार्थियों ने मन लगाकर एग्जाम में रुचि ली उनका भविष्य उज्जवल होने की पूर्ण संभावना है, परीक्षा को लेकर संभल पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, केंद्रो के बाहर पुलिस बल तैनात थे प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।


संभल जिले में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। इसके लिए जिले में 21 केंद्र बनाए गए थे ।इस परीक्षा में संभल के अलावा दूसरे जिलों से आने वाले 39360 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में होगी,

परीक्षा को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे और पर्याप्त सुरक्षा बल की भी तैनाती
की गई थी। पहली पाली में 9840 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ,परीक्षा की पहली पाली


सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा अवधि में केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट, साइबर कैफे और स्टेशनरी आदि की दुकानें बंद रहीं। परीक्षा केंद्र के
अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की मनाही थी। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट